Close
मनोरंजन

रामायण में विभीषण का किरदार निभाएंगे विजय सेतुपति

मुंबई – मशहूर फिल्ममेकर नितेश तिवारी अपनी नई फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसमें रणबीर कपूर भगवान श्रीराम के रोल में नजर आएंगे. वहीं, सई पल्लवी माता सीता और सुपरस्टार यश रावण के किरदार में दिखेंगे. अब डायरेक्टर को अपनी फिल्म का विभीषण भी मिल गया है. वो कोई और नहीं, बल्कि विजय सेतुपति हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आ गई और उन्होंने विभीषण का किरदार निभाने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई है.

रणबीर कपूर अपनी डेब्यू फिल्म

जहां रणबीर कपूर अपनी डेब्यू फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ साझेदारी करने जा रहे हैं, तो वहीं ‘दंगल’ डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर भी एक्टर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं.रणबीर कपूर के अलावा नितेश तिवारी की फिल्म में यश से लेकर साईं पल्लवी जैसे कई बड़े ए-लिस्टर्स एक्टर नजर आ सकते हैं.अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘रामायण’ में एक बेहद अहम भूमिका के लिए नितेश तिवारी ने एक और बड़े साउथ सुपरस्टार को अपनी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है.

विजय सेतुपति हैरान रह गए

नितेश तिवारी का नरेशन सुनकर विजय सेतुपति हैरान रह गए और फिर उन्होंने फिल्म में अपनी दिलचस्पी दिखाई. हालांकि, सोर्स ने बताया कि विजय ने अभी तक फिल्म साइन नहीं की है. उनकी ‘रामायण’ की टीम के साथ लॉजिस्टिक्स और फीस को लेकर बात चल रही है.’ इससे पहले, विजय सेतुपति ने साउथ की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर जमकर वाहवाही लूटी है. शाहरुख खान की ‘पठान’ में भी उनकी खलनायकी काफी चर्चा में रही.

विजय सेतुपति के वर्कफ्रंट की बात

फिल्म की स्टार कास्ट को फाइनल करने के बाद मार्च 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.रणबीर कपूर को भगवान राम के किरदार में देखने के लिए उनके फैंस बेहद उत्सुक हैं.विजय सेतुपति के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेता आखिरी बार मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में नजर आए हैं. फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. यह फिल्म 2024 की सबसे प्रतीक्षित रिलीज में से एक थी.विजय सेतुपति के साथ फिल्म में कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

Back to top button