Close
बिजनेस

IndiGo में करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी,क्यों धड़ाधड़ बिक रहे हैं स्टॉक

नई दिल्ली – शेयर बाजार में बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंटरग्लोब एविएशन (IndiGo) में ये डील देखने को मिल सकती है. जानकारी के अनुसार भाटिया फैमिली की यूनिट इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। ब्लॉक डील के जरिए 3293 करोड़ रुपये मूल्य के 77 लाख शेयर बेचे जाएंगे। इस डील का बेस प्राइस 4266 रुपये प्रति शेयर रह सकता है, जो 7 फीसदी के डिस्काउंट पर है।

10.30 बजे के करीब इंडिगो के स्टॉक 162.60 रुपये या 3.56 फीसदी गिरकर 4,404.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। अगर इंडिगो शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 50.54 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में कंपनी ने निवेशकों को 82.67 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है। हाल ही में इंडिगो ने अपने विमानों में बिजनेस क्लास की सर्विस शुरू की। 2023 में इंडिगो ने 500 A320Neo कैटेगरी के विमानों का ऑर्डर दिया था। इस साल एयरलाइन ने 30 A350 वाइड बॉडी विमानों का ऑर्डर दिया है।

इंडिगो यानी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 3.69 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये 4,398.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयर 4,400 रुपये पर ओपन हुए थे, जबकि इंट्रा डे के दौरान अभी तक 4,474.30 के हाई और 4,372.55 के लो लेवल तक पहुंचे। इसके शेयर कल यानी 10 जून को 4,566.60 पर क्लोज हुए थे।Indigo के शेयरों में 1 साल में 75 फीसदी के करीब उछाल देखने को मिला है, जबकि 6 महीने में इसके शेयरों में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो अपने बिजनेस में विस्तार कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने विमानों में बिजनेस क्लास की सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। फिलहाल उसके सभी 370 विमानों में केवल इकॉनमी क्लास की सीटें हैं। पिछले साल जून में कंपनी ने 500 A320Neo कैटेगरी के विमानों का ऑर्डर दिया था जो दुनिया का सबसे बड़ा विमान ऑर्डर था। इस साल अप्रैल में उसने 30 A350 वाइड बॉडी विमानों के लिए एक अन्य ऑर्डर दिया है।

Back to top button