Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिर चर्चा में ‘रॉकी और रानी’ फिल्म,सेट पर हुआ 55 साल के शख्स का मर्डर

मुंबई – बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक करण जौहर ने लंबे अंतराल के बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ निर्देशन की दुनिया में वापसी की थी। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से भरपूर प्यार मिला था। शानदार कहानी के साथ ही फिल्म की और चीज थी, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था वह फिल्म में रॉकी यानी रणवीर सिंह का घर ‘रंधावा पैराडाइज’ था। फिल्म में करोल बाग में दिखाया गया यह महल जैसा घर असलियत में ग्रेटर नोएडा में स्थित है। फिल्म की रिलीज के महीनों बाद यह फार्म हाउस एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, यहां पर एक शख्स का मर्डर हुआ है, जिसके चलते यह खबरों में बना हुआ है।

‘रंधावा मेंशन’ में हुआ मर्डर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, उत्तर प्रदेश में स्थित गौर मलबरी फार्म हाउस में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग की गई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार रॉकी रंधावा को अपने परिवार के साथ इस फार्म हाउस में रहते दिखाया गया था। फिल्म के रिलीज होने के बाद यह फार्म हाउस काफी चर्चा में रहा था और अब एक सनसनीखेज मर्डर के चलते सुर्खियों में है। दरअसल, फार्म हाउस के अंदर एक व्यक्ति के मृत पाए जाने के बाद से यह सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सोमवार रात एक शादी समारोह के दौरान 55 वर्षीय अशोक यादव को उनके बेटे के ससुर शेखर ने गोली मार दी। मामले की जांच चल रही है।

करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 28 जुलाई 2023 को रिलीज हुई फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया। यही वजह है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी लीड रोल में नजर आए।करण जौहर ने फिल्म की शूटिंग करने के लिए प्रति दिन 2 लाख रुपए बंगले के मालिक को दिए थे। इस प्रॉपर्टी की कुल कीमत 19 करोड़ से 29 करोड़ के बीच बताई जाती है। फिल्म में देखा जा चुका है कि इसका इंटीरियर कितना शानदार है।

लोगों को बेहद पसंद आए थे फार्म हाउस में शूट किए गए सीन

‘रंधावा पैराडाइज’ के नाम से फिल्म में दिखाया गया गौर मलबरी फार्म हाउस, करण जौहर की फिल्म की मुख्य शूटिंग लोकेशंस में से एक था। फिल्म के बहुत से भव्य सीन फार्म हाउस के अंदर शूट किए गए थे। बता दें, फिल्म की रिलीज के बाद ही यह भव्य फार्म हाउस चर्चा में आ गया था। बता दें, करण जौहर निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Back to top button