Close
मनोरंजन

रणवीर सिंह को फिर मिला न्यूड फोटोशूट करने का ऑफर

मुंबई – रणवीर को पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल यानी कि पेटा इंडिया ने रणवीर से रिक्वेस्ट की है कि वह उनके कैम्पेन के लिए भी एक बार न्यूड फोटोशूट करवाएं। रणवीर के लिए जो खत आया है उसमें लिखा है, ‘हमने एक पेपर मैगजीन में आपका फोटोशूट देखा और आशा है कि आप हमारे लिए भी पैंट निकालेंगे। जानवरों के प्रति करुणा को बढ़ावा देने के लिए, क्या आप पेटा इंडिया विज्ञापन के लिए न्यूड फोटोशूट कर सकते हैं टैगलाइन के साथ ऑल एनिमल्स हैव द सेम पार्ट्स ट्राई वेगन? हमने इसके रेफ्रेंस के लिए पामेला एंडरसन की फोटो भेजी है।’

खत में आगे वेगन होने के फायदे बताए हैं और रणवीर से आगे आकर इस कैम्पेन को बढ़ावा देने के लिए कहा है। अब देखते हैं कि रणवीर पेटा की इस रिक्वेस्ट का क्या जवाब देते हैं। अगर वह मान जाते हैं तो फैंस को एक बार फिर रणवीर का न्यूड फोटोशूट देखने को मिल सकता है।

अब रणवीर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में खत्म की है। इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन हैं। इसके अलावा रणवीर फिल्म सर्कस में नजर आएंगे। इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें रणवीर के साथ जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं।

Back to top button