Close
भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत की मां से फोन पर की बात,जाना क्रिकेटर हालचाल

नई दिल्ली – स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत बाल बाल बचे जब उनकी गाड़ी शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। ऋषभ पंत को लेकर देश की तमाम हस्तियों ने ट्वीट करके उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया और उसके बाद पंत के परिवार से फोन पर बातचीत करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

सड़क हादसे में पंत उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनकी लग्जरी कार के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराने के बाद आग लग गई। पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोटें आई है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थय और कुशल-क्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

Back to top button