x
भारत

खुशखबर! Airtel अपने ग्राहकों को नए स्मार्टफोन खरीदने पर दे रही है 6 हज़ार का कैशबैक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Airtel ने अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए एक नए कैशबैक का ऐलान किया है, जिसमें उन्हें चुनिंदा स्मार्टफोन खरीद पर 6,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा। यह कैशबैक ऑफर उन्हीं ग्राहकों को प्राप्त होगा, जो कि 12,000 रुपये से ज्यादा की कीमत वाला फोन खरीदते हैं। एयरटेल का कहना है कि 150 से भी ज्यादा स्मार्टफोन पर यह ऑफर वैलिड है। हालांकि, कैशबैक का लाभ उठाने ने लिए ग्राहक को स्मार्टफोन खरीद के बाद एयरटेल का 249 रुपये या उससे ज्यादा की कीमत वाला रीचार्ज पैक अपने फोन में एक्टिवेट कराना होगा, वो भी पूरे 36 महीनों तक। कैशबैक ऑफर दो किश्तों में दिया जाएगा, पहले में 18 महीने होने के बाद ग्राहक को 2,000 रुपये प्राप्त होंगे जबकि दूसरे में 36 महीने बाद 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

18 महीने के बाद एयरटेल सब्सक्राइबर्स को 2,000 रुपये का कैशबैक उनके एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में मिलेगा जबकि 36 महीने बाद उन्हें 4,000 रुपये प्राप्त होंगे। एयरटेल का कहना है कि जो भी प्रीपेड ग्राहक जिन्होंने हाल ही में अपना फोन अपग्रेड कराया है और उनका फोन इस ऑफर के योग्य है वह इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। टेलीकॉम कंपनी ने यह भी कहा है कि जो ग्राहक इस ऑफर के योग्य नहीं हैं या फिर जिन्होंने पहले कैशबैक को क्लैम नहीं किया है वह दूसरे कैशबैक के भी हकदार नहीं होंगे। बता दें, यह ऑफर पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नहीं है। इसके अलावा, जो ग्राहक 18 महीने के अंदर अपना फोन बदल देते हैं, वो भी इस ऑफर का फायदा नहीं ले सकते।

जैसे कि हमने बताया 6,000 रुपये वाला कैशबैक बेनेफिट प्रीपेड Airtel यूज़र्स को नए स्मार्टफोन की खरीद पर प्राप्त होगा। इस ऑफर के तहत 150 से भी ज्यादा फोन योग्य हैं, इनमें Samsung, Oppo, Realme, Nokia, Tecno, Lenovo, Motorola, Infinix, Vivo, Itel, Xiaomi और Lava ब्रांड्स के फोन मौजूद हैं। यूज़र्स एयरटेल की साइट पर जाकर यह देख सकते हैं कि उनका नया फोन इस ऑफर के योग्य है या नहीं। नए फोन की खरीद के बाद, 30 दिन के अंदर-अंदर एयरटेल यूज़र्स को 249 रुपये या उससे ज्यादा की कीमत वाला रीचार्ज पैक अपने फोन में एक्टिवेट कराना होगा। वहीं, यह रीचार्ज की प्रक्रिया उन्हें 36 महीनों तक ज़ारी रखनी होगी, जिसके बाद उन्हें 6,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा।

30 दिन के अंदर पहला रीचार्ज एक्टिवेट कराने के बाद स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए 90 दिन के अंदर-अदर Airtel Thanks App के जरिए एनरोल कराया जा सकता है। एयरटेल का कहना है कि प्लान एक्टिवेशन तारीख के 1 साल तक यह बेनेफिट लागू रहेगा।

Back to top button