Close
टेक्नोलॉजीबिजनेस

VI ऑफर: यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा हाई स्पीड डेटा और कॉलिंग

मुंबई – टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने एक खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत लो-इनकम वाले उपभोक्ताओं को सीमित समय के लिए फ्री कॉलिंग और हाई-स्पीड डेटा की सुविधा मिलेगी। कंपनी का मानना है कि इस ऑफर से उन ग्राहकों को बहुत फायदा होगा, जो लॉकडाउन के दौरान रिचार्ज नहीं करा पाए हैं।

Vi का शानदार ऑफर –
कंपनी के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया के ऑफर की बात करें तो उपभोक्ताओं को वोडा टू वोडा पर कॉल करने के लिए 50 मिनट मिलेंगे। इसके साथ ही 50GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा। वहीं, इस ऑफर की समय सीमा 15 दिन की होगी। यह ऑफर केवल उन ग्राहकों के लिए है, जो लॉकडाउन के दौरान रिचार्ज नहीं करवा पाए हैं। वहीं, कंपनी के इस ऑफर का नाम Unlock 2.0 benefit है।

वोडा-आइडिया के ऑफर को हासिल करने के लिए आप 44475# डायल करें या फिर टॉल फ्री नंबर 121153 पर भी कॉल कर सकते हैं। आप कंपनी के स्टोर पर जाकर भी इस ऑफर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, कंपनी भी मैसेज के जरिए ग्राहकों को इस ऑफर की जानकारी दे रही है।

बता दें कि कंपनी ने मई में लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए 49 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था। 49 रुपये वाले पैक की बात करें तो यह एक फ्री ऑफ कॉस्ट वन टाइम रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में 38 रुपये का टॉकटाइम ऑफर किया जाता है। साथ ही 300MB डेटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके बाद लोकल और इंटरनेशन कॉल के लिए 0.25 रुपये प्रति सेंकेड के हिसाब से चार्ज वसूला जाता है। Vi के इस प्लान में ऐप और वेब रिचार्ज पर एक्सक्लूसिव ऑफर दिया जाता है। इसके तहत इस प्लान में 200MB डेटा दिया जाता है।

Back to top button