x
बिजनेस

Gold-Silver Price : सोने की कीमत 53 हजार,चांदी 70 हजार के पार पहुंची


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सोना एक बार फिर साढ़े 53 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है। वायदा बाजार (MCX) पर ये सुबह साढ़े 11 बजे 53,612 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं अगर सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सोना 1,450 रुपए महंगा होकर 53,234 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक 210 रुपये की तेजी के साथ 52,661 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोने का भाव आज 52,500 रुपये पर खुला था। खुलने के कुछ देर बाद ही एक बार भाव 52,688 रुपये तक चला गया. बाद में भाव थोड़ा कम हुआ और यह 52,661 रुपये हो गया,कल एमसीएक्‍स पर सोने का भाव 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 52,470 रुपये पर बंद हुआ था।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भाव अलग-अलग चाल चल रहे हैं. सोने का हाजिर भाव आज 0.18 फीसदी गिरकर 1,738.14 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज तेज है,चांदी आज 0.78 फीसदी चढ़कर 21.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

2020 में कोरोना की पहली लहर में सोना 56 हजार के पार निकल गया था। अगस्त 2020 में ये 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर भी पहुंचा था। उस समय कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। आमतौर पर देखा गया है कि जब भी शेयर बाजार में नुकसान की आशंका होती है और डॉलर की तुलना में अन्य मुद्रा कमजोर पड़ने की नौबत आती है, तो सोने के भाव में उछाल देखने को मिलता है। बाजार अब फिर एक बार वैसा ही माहौल बनने लगा है।

Back to top button