x
ट्रेंडिंगबिजनेस

अमूल कंपनी का दूध दो रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश की बड़ी कंपनी अमूल ने ग्राहकों को एक बार फिर झटका देते हुए अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा (Amul Milk Price Hike) करने का फैसला किया है. कंपनी ने गुजरात में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. नई दरें आज यानी 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो चुकी हैं.

अब नई कीमतों के हिसाब से अमूल गोल्ड 64 रुपए, अमूल शक्ति 58 रुपए प्रति लीटर और अमूल ताजा 52 रुपए प्रति लीटर बिकेगा. इसके साथ ही भैंस के दूध के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. जो अब 34 रुपए प्रति 500 एमएल के भाव से बिकेगा. छह महीने में दूसरी बार है जब अमूल ने दूध के दामों में इतनी बड़ी बढ़ोतरी की है. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा और इससे घर का बजट गड़बड़ाएगा.

इस बार ताज, शक्ति, टी स्पेशल, काउ मिल्क, चा माजा, स्लिम एंड स्ट्रीम, ए टून काउ मिल्क, बफेलो मिल्क सहित ब्रांड्स के दाम में सीधे 2 रुपए बढ़ाए गए हैं. इतना ही नहीं, अमलू टी स्पेशल भी अब 29 रुपए की जगह 30 रुपए 500 मिली में बिकेगी. अमूल डीटीएम स्लिम एंड ट्रिम दूध के दाम अब 22 रुपए की जगह 23 रुपए 500 मिली हो गए हैं.

गुजरात में अमूल दूध के दाम में इजाफे पीछे कंपनी ने बयान देकर जानकारी दी है कि पिछले कुछ महीनों में दूध के उत्पादन और लागत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले कुछ महीनों में जानवरों के चारे की कीमतों में 13 से 14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. ऐसे में किसानों की लागत मूल्य में तेजी से इजाफा हुआ है. जिसके बाद कंपनी ने अब राज्य में दूध की कीमतों में इजाफे का फैसला किया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि अमूल में पिछले कई महीनों में कई बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है. ऐसे में इसका असर लोगों की जेब पर दिख रहा है.

Back to top button