Close
मनोरंजन

बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए आए ऐक्टर गैवी

मुंबई – एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ फेम ऐक्टर गैवी चहल ने पंजाब में बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों की मदद की है। गैवी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कमर तक पानी में जाकर लोगों को खाना और दवाइयां जैसे ज़रूरी सामान पहुंचाते दिख रहे हैं। गैवी ने ज़रूरतमंद लोगों को उनसे संपर्क करने को कहा है।

साल 2017 में आई सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अभिनेता गैवी ने पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई है। एक्टर पानी में घुसकर लोगों को खाना, पानी और दवाईयों जैसे अन्य चीजों की मदद पहुंचाई है।

एक्टर इस समय पंजाब में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। मगर बारिश के कारण फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों के लिए टाल दी गई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो गैवी ये है इंडिया, टाइगर जिंदा है, हॉन्टेड हिल्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Back to top button