Close
लाइफस्टाइल

बसंत पंचमी के शुभ दिन होती है बहुत सारी शादियां-जाने क्यों ?

नई दिल्ली – दरअसल माघ शुक्ल पंचमी 25 जनवरी की शाम से ही शुरू हो जाएगी, लेकिन उदयातिथि के अनुसार बसंत पंचमी 26 जनवरी को ही मनाई जाएगी. पंडित धनेश शर्मा की मानें तो अबूझ सावे पर विवाह करना शुभ एवं मंगलकारी माना जाता है. क्योंकि इस दिन माता सरस्वती वैवाहिक जोड़े को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देती हैं। वहीं इस बार ये त्यौहार 26 जनवरी यानी आज मनाया जा रहा है। शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त रहता है। इस दिन किसी भी शुभ कार्य करने के लिए मुहूर्त देखने की जरुरत नहीं पड़ती। इस दिन न केवल बहुत सारे लोग शादीशुदा बंधन में बंधते हैं बल्कि उनकी शादीशुदा जिंदगी भी खुशनुमा रहती है।

इस पावन दिन पर विद्या और बुद्धि की देवी सरस्वती और कामदेव की पूजा होती है. इसके अलावा बसंत पंचमी के दिन गृह प्रवेश, नई नौकरी की शुरुआत, मुंडन, किसी नए काम की शुरुआत, भूमि पूजन आदि शुभ कार्य किए जा सकते हैं. शादी के लिए गुण आपस में नहीं मिल रहे या विवाह के लिए कोई शुभ मुहुर्त नहीं निकल पा रहा है तो इस दिन शादी कर सकते हैं. जो लोग तुरंत शादी करना चाहते हैं, उनके लिए बसंत पंचमी का दिन सर्वश्रेष्ठ होता है.

भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह से पूर्व जब उनके तिलक समारोह का आयोजन किया गया था, उस दिन माघ मास के शुक्ल पक्ष की बसंत पंचमी तिथि यानी बसंत पंचमी का पर्व था। यही तो एक बड़ी वजह भी है कि इस दिन विवाह करने वाले लोगों का वैवाहिक जीवन शांति और समृद्धि के अलावा सुख और सद्भाव से भी भरा रहता है।

Back to top button