Close
कोरोनाभारत

ये क्या? फिर से हुयी गुजरात में स्कूल और कॉलेज बंध?

२०२० के पुरे साल में कोरोना का असर दिखायी दिया जिसके तहत कही क्षेत्र इससे प्रभावित रहे फिर वो उद्योग, परिवहन, शैक्षणिक क्यों न हो | धीरे धीरे हालत कुछ सुधर रहे थे की अब फिर से कोरोना अपनी पकड़ को बढ़ाये जा रहा हैं | जिसके चलते गुजरात सरकारने कहीं एहम कदम उठाये हैं |
आज विजय रुपानी सरकार ने ताकीद एहम बैठक बुलाकर ये निर्णय लिया हैं | सरकारने गुजरात के ८ महानगरो में शैक्षणिक कार्य को बंध करने का निर्णय लिया हैं | जिससे सूरत, वडोदरा, राजकोट, अहमदाबाद, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़, गांधीनगर में सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल बंध रहेंगे | जबकि दूसरे जिल्लो में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल्स में स्वैछिक ही विद्यार्थी आएंगे और शैक्षणिक कार्य सुरु रहेंगे |
कोरोना से प्रभावित ८ महानगरोमें धो. ३ से ८ और धो. ९ से १२ की परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएँगी जबकि दूसरे जिल्लो में पहले जैसे ही निर्धारित समय पे शिक्षण कार्य शुरू रहेंगा और परीक्षाएं ली जायेंगी |

Back to top button