Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Lata Mangeshkar को अंतिम विदाई देने पहुंचे ये बॉलीवुड स्टार्स -VIDEO

मुंबई – भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार सुबह करीब 8 बजे कोविड -19, निमोनिया और संबंधित जटिलताओं से 28 दिनों तक लड़ने के बाद निधन हो गया. बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा (Lata Mangeshkar Death) कह दिया है. लता दीदी का का पार्थिव शरीर घर पर दोपहर 3 बजे तक अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था।

इसके बाद पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क में अंतिम संस्‍कार के लिए ले जाया गया। वहां उनका संस्‍कार शाम 6:30 बजे राजकीय सम्‍मान के साथ किया गया। लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश सदमे में हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने लता मंगेशकर को याद किया है और उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सोशल मीडिया पर लता जी के घर के बाहर के कुछ वीडियो सामने आए हैं. वायरल भयानी ने भी लता मंगेशकर के घर के बाहर का नज़ारा शेयर किया है.

लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश सदमे में है. आशुतोष गोविरकर, ललित सेन. जावेद अख्तर, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, श्रद्धा कपूर, संजय लीला भंसाली, शाहरुख़ खान, सचिन तेंदुलकर, शरद पवार यहाँ तक की खुद पीएम मोदी भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। लता मंगेशकर की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा. सम्मान के प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय ध्वज दो दिनों तक आधा झुका रहेगा.

देखें कुछ Videos –

Back to top button