Close
कोरोनामनोरंजन

विक्की कौशल के बाद अब कैटरीना कैफ कोरोना पॉजिटिव

मुंबई – देश में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रही है। इस बार आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी बड़े मात्रा में कोरोना के शिकार हो रहे है। पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और अब कैटरीना कैफ भी कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है। कैटरीना ने एक पोस्ट शेयर कर कहा ‘मैं कोरोना की सारी गाइडलाइंस का पालन कर रही हूं। अगर आप भी मेरे संपर्क में आए हैं तो अपना टेस्ट करा लें। आपके प्रेम और समर्थन के लिए शुक्रिया।’

कैटरीना कैफ से पहले बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कैटरीना और विक्की के अफेयर की खबरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हालांकि दोनों ने इस रिलेशनशिप पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई है। बीते दिनों कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डिलीट कर के इन खबरों को हवा दे दी थी। दरअसल, कैटरीना ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें विक्की कौशल का प्रतिबिंब साफ नजर आ रहा था। इसके बाद से दोनों के अफेयर की अफवाहें उड़ने लगीं थीं।

कैटरीना कैफ के पास इन दिनों कई सारी फिल्में है। कैटरीना कैफ के पास हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ है। जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धान्त चतुर्वेदी हैं। वहीं अक्षय कुमार-स्टारर पुलिस एक्शन ड्रामा ‘सूर्यवंशी’ भी उनके पास है। इसके साथ ही विक्की कौशल ‘सरदार उधम’ और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में नजर आएंगे। इसके अलावा विक्की कौशल फिल्म ‘द इमोर्टल’ ‘अश्वत्थामा’ और ‘तख्त’ फिल्म में भी नजर आएंगे।

Back to top button