x
कोरोनाभारत

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

श्रीनगर – देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। हर रोज हो रहे इजाफे के साथ-साथ अब साप्ताहिक उछाल भी देखने को मिला है। इस हफ्ते कोरोना के मामलों में पिछले हफ्ते की तुलना में 1.3 लाख मामलों की बढ़त दर्ज की गई है। ये उछाल 51 फीसदी ज्यादा है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इस समय महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31,643 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही जहां 20,854 लोग ठीक हुए हैं, वहीं 102 लोगों की मौत भी हुई है।

इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। फारूख अब्दुल्ला के बेटे और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जबतक हम अपना कोरोना टेस्ट नहीं करा लेते, तब तक परिवार के सभी सदस्य होम क्वारंटीन रहेंगे। फारूख अब्दुल्ला इसी महीने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मेरे पिता कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें कुछ लक्षण दिख रहे हैं। जब तक हम खुद जांच नहीं कराते, हम परिवार के अन्य सदस्यों के साथ होम क्वारंटीन रहेंगे। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि पिछले दिनों हमारे संपर्क में आए सभी लोग सावधानी बरतें।

Back to top button