Close
मनोरंजन

आलिया भट्ट RRR से क्यों है नाराज बताया सच

मुंबई – फिल्म ‘आरआरआर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ आलिया भट्ट कैमियो रोल में हैं। फिल्म में आलिया सीता बनी हैं। बीते दिनों खबर आई कि फिल्म में उनके रोल को कट करने से वह मेकर्स से नाराज हो गई हैं। ऐसे कयास तब लगने शुरू हुए जब पता चला कि उन्होंने ‘आरआरआर’ से जुड़े पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। अब आलिया ने एक पोस्ट लिखकर इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

आलिया ने आगे कहा, ‘आरआरआर की दुनिया का हिस्सा बनकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं। सीता का रोल करके बहुत अच्छा लगा। राजामौली सर के निर्देशन में काम करना कमाल का था। तारक और चरण संग काम करके खुश हूं। इस फिल्म से जुड़ी हर चीज का अनुभव अच्छा रहा।

आलिया ने कहा कि उन्होंने सुना कि आरआरआर से जुड़े पोस्ट डिलीट करने की वजह बताया जा रहा है कि वो टीम से अपसेट हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी प्रोफाइल को क्लियर रखने के लिए ऐसा करती हैं। आलिया लिखती हैं, ‘आज के रैंडमनेस के वक्त में मैंने सुना कि मैंने आरआरआर के पोस्ट डिलीट कर दिए हैं क्योंकि फिल्म की टीम से अपसेट हूं। मैं सभी से गुजारिश करती हूं कि इंस्टाग्राम ग्रिड से पोस्ट डिलीट करने की वजह से ऐसी अफवाह नहीं फैलाएं। मैं हमेशा पुराने वीडियो पोस्ट अपने प्रोफाइल ग्रिड से डिलीट कर देती हूं क्योंकि मैं प्रोफाइल को साफ रखना चाहती हूं।‘

Back to top button