Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कटरीना-विक्की के बाद अब Shraddha Kapoor करेंगी शादी?

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर्स की शादी हमेशा से ही फैन्स के बीच चर्चा में रही हैं. 9 दिसंबर को कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. दोनों की शादी की रस्में जोर-शोर से चल रही हैं. पिछले कुछ महीनों से दोनों की शादी की बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. अब खबर आ रही है कि इन दोनों के बाद एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर शादी करने के लिए तैयार हैं.

खबरों के मुताबिक, श्रद्धा कपूर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ संग रिलेशनशिप में हैं. कई बार दोनों को साथ में स्पॉट किया जा चुका है. कुछ समय से दोनों के शादी करने की भी चर्चा है. अब हाल ही में श्रद्धा कपूर की आंटी पद्मिनी कोल्हापुरे ने एक्ट्रेस की शादी को लेकर हिंट दिया है. पद्मिनी कोल्हापुरे ने हाल ही में ‘ये गलियां ये चौबारा’ गाना का रीक्रिएटेड वर्जन लॉन्च किया है. इस गाने को पद्मिनी ने अपनी आवाज दी है. श्रद्धा कपूर ने यह ट्रैक अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसपर कॉमेंट करते हुए पद्मिनी ने लिखा, “तुम्हारी और वेदिका की शादी में मैं यही गाना गुनगुनाऊंगी.”

पद्मिनी ने अपने कॉमेंट के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा, “जिस दिन मैंने इस गाने को शॉट किया, तभी से यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब रहा है. मैं हमेशा से ही अपनी बेटी के स्पेशल डे पर इस गाने को गाना चाहती थी. मेरे लिए श्रद्धा और वेदिका दोनों ही मेरी बेटियां हैं. मैं अपने बेटे प्रियांक की शादी में यह गाना गुनगुनाना चाहती थी, लेकिन तब तक यह रिलीज नहीं हुआ था. मैं इसके वीडियो को भी रीक्रिएट करना चाहती थी, जिससे मैं इसमें मदर और बेटी के बीच का बॉन्ड दिखा सकूं.”

इससे पहले शक्ति कपूर ने श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर कहा था कि रोहन संग श्रद्धा के रिलेशन के बारे में मुझे कुछ नहीं पता है. वह रोहन को सिर्फ एक अच्छा दोस्त समझते हैं जो श्रद्धा को बचपन से जानता है. अगर श्रद्धा, रोहन संग शादी करना चाहे, तो उन्हें इससे भी कोई आपत्ति नहीं है. वह अपनी बेटी के हर फैसले के साथ खड़े रहेंगे. श्रद्धा कपूर ने अभी तक अपने रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन उनकी रोहन संग बॉन्डिंग और उनका लगातार क्वालिटी टाइम स्पेंड करना दिखाता है कि वह बहुत जल्द कोई बड़ी और अच्छी न्यूज दे सकती हैं.

Back to top button