Close
खेल

WTC Final : फाइनल ड्रॉ होने पर कौन होगा विजेता? जानें इसे लेकर क्या है ICC के नियम

नई दिल्ली – भारत और न्यूजीलैंड के बीच बहुप्रतीक्षित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल कल से शुरू होना था, लेकिन साउथैंप्टन में लगातार हो रही बारिश ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया और पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा। इस फाइनल मुकाबले के टॉस से पहले ही बारिश के कारण पहले सत्र का खेल रद्द हो गया था और फिर दूसरे सेशन तक भी हालात में सुधार नहीं हुआ। जिसके कारण अंपायरों ने पहले दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। अब रिजर्व डे तक ये मुकाबला जाएगा। आईसीसी, दोनों टीमों और फैंस को उम्मीद रहेगी कि आज मुकाबला शुरू हो पाए।

आईसीसी के मुताबिक, रिजर्व डे तब इस्तेमाल किया जाएगा अगर पहले पांच दिन में 30 घंटों का खेल नहीं हो पाएगा। इस अहम मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ चुका और इसकी भरपाई करने के लिए अगले पांच दिन 98 ओवर डाले जाएंगे। प्रतिदिन 8 ओवर एक्स्ट्रा फेंके जाएंगे। इस हिसाब से ये 40 ओवर होते हैं और इसके बाद भी 50 ओवर शेष रह जाएंगे. अब ऐसे में आईसीसी रिजर्व डे का इस्तेमाल करेगा।

इसके बाद भी अगर मैच ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। मैच टाई होने पर भी दोनों टीमें विनर रहेंगी। ये फैसले जून 2018 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू होने से पहले किए गए थे।

Back to top button