Close
बिजनेस

Share Market : 350 अंक चढ़कर खुला Sensex, उथल-पुथल की आशंका

नई दिल्ली – यूक्रेन को लेकर रूस और पश्चिमी देशों के बीच खुलकर जंग होने की बढ़ी आशंका के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की. पिछले 5 दिनों से जारी गिरावट के चलते बाजार को लो लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है. इसके चलते सेंसेक्स ने 350 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की.

हालांकि आज भी बाजार पर यूक्रेन संकट का प्रेशर बने रहने की आशंका है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्री-ओपन से ही ग्रीन थे. सेशन ओपन होने के बाद भी बाजार की तेजी बनी रही. हालांकि कुछ ही मिनटों के कारोबार के बाद सेंसेक्स की बढ़त 300 अंक से भी कम हो गई. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 250 अंक के फायदे में 57,550 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 90 अंक चढ़कर 17,170 अंक के आस-पास था.

ग्लोबल मार्केट पर यूक्रेन संकट का प्रेशर बना हुआ है. तेजी से बदल रहे घटनाक्रमों और जंग के बने हालातों के चलते इन्वेस्टर्स घबराए हुए हैं. कल डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 600 अंक तक की गिरावट देखने को मिली थी. आज एशियाई बाजार मिक्स्ड ट्रेड कर रहे हैं. दक्षिण कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली तेजी में हैं, जबकि कुछ अन्य प्रमुख एशियाई बाजार गिरे हुए हैं.

Back to top button