Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ इस दिन रिलीज होगी हॉटस्टार पर

मुंबई – भुज द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म की जब से घोषणा की गई है, फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट की अब आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। बता दें कि भुज में अजय देवगन, संजय दत्‍त, नोरा फतेही, सोनाक्षी सिन्‍हा, शरद केलकर और एमी विर्क आदि लीड रोल में दिखाई देंगे। ऐसे में आज आधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किस दिन रिलीज की जाएगी।

फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा खुद अजय देवगन ने की है। बता दें कि भुज 13 अगस्त को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इस खबर को जानने के बाद फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। कोरोना महामारी के कारण से फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं की गई है। फिल्म के रिलीज की घोषणा करते हुए अजय ने लिखा है कि 1971. अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई, भुज द प्राइड ऑफ इंडिया 13 अगस्त को सिर्फ @disneyplushotstarvip पर रिलीज हो रही है। यानि कि फिल्म 15 अगस्त के खास मौके पर फैंस को तोहफा देने वाली साबित हो सकती है।

Back to top button