Close
भारत

Gujarat : सौराष्ट्र-कच्छ में ‘हीटवेव’! गांधीनगर में पारा 39 डिग्री, गर्मी से लोग हो रहे परेशान

कच्छ – गुजरात में गर्मी ने दस्तक दे दी है। गांधीनगर में पारा 39 डिग्री पहुंच गया है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि गुजरात में आज से लेकर अगले दो दिनों तक गर्म हवाएं यानी ‘हीटवेव’ चलने की आशंका बनी हुई है। यहां ‘यलो अलर्ट’ जारी कर दिया गया है। विभाग ने कहा है कि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में गर्मी का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ेगा। हाँ, दो दिन बाद यहां के तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है।

आईएमडी ने कहा है कि सौराष्ट्र और कच्छ को छोड़कर बाकी पूरे राज्य में और कहीं लू चलने के आसार नहीं है। यहां तापमान सामान्य ही रहेगा। बता दें कि मंगलवार को गांधी नगर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री पहुंच गया था। तो वहीं शुक्रवार को दाहोद, छोटा उदयपुर के इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है। विभाग ने कहा है कि शिशुओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को थोड़ा सा सावधान रहने की जरूरत है और बिना जरूरत घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है।

जानिए क्या होती है ‘हीटवेव’ –
आमतौर पर भारत में मार्च और जून के बीच ‘हीटवेव’ होती है। जब किसी स्थान के लिए अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाता है और दिन का तापमान सामान्य अधिकतम तापमान से 4 से 5 डिग्री अधिक होता है, तो मौसम विभाग इसे ‘हीटवेव’ घोषित कर देता है। जब अधिकतम तापमान 45 डिग्री को पार कर जाता है या सामान्य से 6 डिग्री से अधिक होता है तो इसे ‘गंभीर हीटवेव’ कहते हैं।

Back to top button