Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सर्जरी के बाद चली गई इस मशहूर अभिनेता की याददाश्त!

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों आराम फरमा रहे हैं। जी दरअसल इन दिनों अभिनेता अपनी सर्जरी की वजह से चर्चा में हैं। कुछ समय पहले ही मुंबई के एक अस्पताल में उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ था। वहीं इलाज के बाद उन्हें सहारा लेकर अस्पताल की सीढ़ियों पर उतरते देखा गया था। वहीं उस दौरान उन्हें इतनी परेशानी में देखकर फैंस काफी परेशान हो गए और उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे। अब इन सभी के बीच एक्टर ने एक फोटो (रणदीप हुड्डा न्यू प्सोट) शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वहीं इस फोटो के साथ उनके पोस्ट का फनी कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है। जी दरअसल, रणदीप ने अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की है। वह बिस्तर पर है। उनके हाथों में वीगो है। वह विचार मुद्रा में बैठा है। आप देख सकते हैं 45 साल के एक्टर ने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘घुटने पर चोट है, लेकिन मुझे कुछ याद क्यों नहीं आ रहा है।’ इसी के साथ उन्होंने कैप्शन देने के बाद हंसने वाले इमोजी भी बनाए गए हैं। इस तस्वीर और कैप्शन ने लोगों को हैरान भी किया है और हंसने पर भी मजबूर कर दिया है।

वह जल्द ही अपकमिंग सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नजर आने वाले हैं और इसके अलावा उनके पास ‘अनफेयर एंड लवली’ फिल्म भी है।

Back to top button