Close
कोरोनाभारत

Well done India : दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन लगाने का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज

नई दिल्ली – कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार लगातार वैक्सीनेशन तेज करने की कोशिश में जुटी हुई है। इस बीच देश में संशोधित दिशानिर्देशों के लागू होने के बाद सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन किया गया है, जोकि दुनिया में सबसे ज्यादा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार रात आठ बजे तक 80,96,417 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। वहीं, अबतक 28 करोड़ 33 लाख 13 हजार 942 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें से 23 करोड़ 27 लाख 44 हजार 813 लोगों को पहला डोज लगाया गया है, जबकि 5 करोड़ 5 लाख 69 हजार 129 लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं।

इस साल 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से एक दिन में टीके की सबसे अधिक खुराक दी गई हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर देश वासियों को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि ‘आज की रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण संख्या प्रसन्न करने वाली है। कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है। उन सभी को बधाई जिन्होंने टीका लगवाया और इतने सारे नागरिकों को वैक्सीन मिले यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले सभी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को बधाई। वेल डन इंडिया!’

बता दें कि इससे पहले वैक्सीन को लेकर देश भर में खूब राजनीति हुई। इसके बाद पीएम मोदी ने 1 मई को वैक्सीनेशन नीति में बदलाव किया था। देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब वैक्सीन का जितना भी काम है वो केंद्र सरकार करेगी। उससे पहले वैक्सीनेशन का 25 फीसदी काम राज्य सरकारें कर रही थीं।

Back to top button