Close
भारत

पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने की कश्मीर पंडित की हत्या

नई दिल्ली – कश्मीरी पंडित समुदाय (Kashmiri Pandit community )के एक व्यक्ति की उस वक्त गोली मारकर हत्या (Kashmiri Pandit killing) कर दी, जब वह स्थानीय बाजार जा रहे थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई और गोली 40 वर्षीय व्यक्ति के सीने में लगी. मृतक की पहचान जिले के अचन इलाके के निवासी संजय शर्मा के तौर पर हुई है, जो एक एटीएम के सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत थे.

‘आतंकवादियों ने पुलवामा में अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एवं अचन इलाके के निवासी काशीनाथ शर्मा के बेटे संजय शर्मा पर उस वक्त गोली चलाई,जब वह स्थानीय बाजार जा रहे थे।’ उन्होंने कहा कि शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, जहां चोटों के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया।पुलिस ने बताया, ‘मृतक के गांव में सशस्त्र बल की तैनाती की गई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।’ इस बीच, शर्मा के सहकर्मियों ने कहा कि वह एक बैंक में एटीएम के सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत थे, लेकिन अपने समुदाय के सदस्यों पर पूर्व में हुए आतंकी हमलों के बाद वह रात की ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे।

कश्मीर जोन की पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, आतंकवादियों ने पुलवामा में अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एवं अचन इलाके के निवासी काशीनाथ शर्मा के बेटे संजय शर्मा पर उस वक्त गोली चलाई, जब वह स्थानीय बाजार जा रहे थे.

Back to top button