x
भारत

SBI Clerk Prelims Exam: एसबीआइ क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी,ऐसे करें डाउनलोड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बैंकिंग की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा की डेट घोषित कर दी है।इसके मुताबिक एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 5,6,11 और 12 जनवरी को आयोजित की जाएंगी।एग्जाम का आयोजन देश के अलग-अलग सेंटर में किया जाएगा।परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं।

एसबीआइ क्लर्क भर्ती 2023 के लिए आवेदन

ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने एसबीआइ क्लर्क भर्ती 2023 के लिए आवेदन किया है, वे पहले चरण में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र (SBI Clerk Admit Card 2023) एसबीआइ की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करना होगा।

एसबीआई क्लर्क भर्ती के तहत कुल पद

एसबीआई क्लर्क भर्ती के तहत कुल 8283 पदों को भरा जाएगा।इसमें अनारक्षित पदों की संख्या 3515 है जबकि ओबीसी के 1919 पद, ईड्ब्ल्यूएस के 817 पद,एससी के 1284 पद और एसटी कैटेगरी के 748 पद आरक्षित हैं।इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 17 दिसंबर 2023 थी।माना जा रहा है कि जनवरी के पहले पखवाड़े में आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के बाद फरवरी में मुख्य परीक्षा का आयोजन हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है।

SBI Clerk परीक्षा तारीख

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 2023 का आयोजन 05, 06, 11 और 12 जनवरी 2024 को किया जाना है। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 के साथ उम्मीदवारों को एक वैध फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षा के दिन लेकर जाना होगा।

SBI Clerk Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
अब सबमिट पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें।
इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Back to top button