बाराबंकी हादसे पर PM मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

उतर प्रदेश – उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां डबल डेकर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा थाना देवा अंतर्गत माती क्षेत्र में हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे (Barabanki Road Accident) पर दुख जताया. उन्होंने मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह इस हादसे से बेहद दुखी हैं. उन्होंने जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें”.