x
भारत

Delhi Girl Accident: 20 वर्षीय लड़की का एक्सीडेंट,12 किलोमीटर तक घसीटा कार ने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कंझावला इलाके में एक कार, जिसने लड़की को टक्‍कर मारकर उसे लगभग 12 किलोमीटर तक घसीटा, ने एक और लड़की को भी टक्‍कर मारी थी. यह बात पुलिस की जांच के बीच अभी सामने आई है. पता चला है कि 1 जनवरी की रात को कंझावला इलाके में एक स्‍कूटी पर दो लड़कियां जा रही थीं, तभी कार सवार कुछ लोगों ने उन्‍हें टक्‍कर मारी.

अपने परिवार में अकेली कमाने वाली 20 वर्षीय सपना किसी तरह अपने घर की खुशियों को पूरा करने में जुटी थी. परिवार के अनुसार जिम्मेदारियों के बावजूद वह बहुत खुशहाल लड़की थी. पंजाबी गानों को पसंद करने वाली सपना को इंस्टाग्राम रील्स बनाना और मेकअप करना भी बेहद पसंद था. हालांकि किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि उसे इतनी दर्दनाक मौत का सामना करना पड़ेगा. पुलिस के मुताबिक, सपना की स्कूटी को एक बलेनो ने टक्कर मार दी थी, जिसमें पांच युवक सवार थे.

पुलिस ने जब मृतक का रूट ट्रेस किया तो पता लगा कि मृतका उस रात स्कूटी पर अकेले नहीं थी, उसके साथ एक लड़की और मौजूद थी और इसी दौरान उन दोनों को कार ने टक्‍कर मारी थी. टक्‍कर लगते ही दोनों लड़कियां गिर गईं, जिनमें एक लड़की को थोड़ी चोट आई और वह घबराकर उसी वक्‍त वहां से अपने घर की ओर भागी. वहीं, दूसरी लड़की गाड़ी के एक्सेल में फंस गई थी, जिसके बाद कार सवार लोग उसे कई किलोमीटर तक घसीटते रहे.

करीब आठ-नौ साल पहले सपना ने अपने पिता को खो दिया था और मां गुर्दे की समस्या से पीड़ित हैं. आर्थिक तंगी के कारण सपना को 10वीं कक्षा में स्कूल की पढाई छोड़नी पड़ी थी, ताकि वह परिवार को आर्थिक रूप से सहारा दे सके. सैलून में नौकरी करने के साथ ही शादियों में काम कर वह 500 से 1,000 रुपये कमाती थी. काम अक्सर देर से खत्म होता था और सपना के परिवार ने बताया कि वह उस रात वह ऐसे ही अपना काम ख़त्म कर घर लौट रही थी.

Back to top button