Close
विज्ञान

DRDO ने विकसित की नयी एडवान्स चाफ टेक्नोलॉजी सिस्टम

नई दिल्ही – हालही में DRDO (Defence Research and Development Organization) ने भारतीय नौकादल की सैन्य शक्तियो में बढ़ोतरी की हैं। DRDO ने नौकादल के बड़े जंगी जहाजों की सुरक्षा के लिये सिस्टम विकसित की हैं। जिससे दुश्मन के मिसाइल से भारतीय नौकाओंको बचाया जा सकेंगा।

इस नयी सिस्टम को एडवान्स चाफ टेक्नोलॉजी सिस्टम कहा जाता हैं। इस सिस्टम को DRDO की जोधपुर लेबोरेटरी ने विकसित की हैं। इस सिस्टम को तीन अलग अलग रेंज को ध्यान में रख कर विकसित किया गया हैं। जिसमे शॉर्ट रेंज चाफ रॉकेट, मध्यम रेंज चाफ रॉकेट और लॉन्ग रेंज चाफ रॉकेट शामिल हैं।

Back to top button