Close
भारत

एक्टर राजपाल यादव ने की हैं दूसरी शादी, अपने से 9 साल छोटी हैं लड़की

मुंबई – अपनी कॉमेडी से दुनिया को हंसाने वाले ऐक्टर राजपाल यादव आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। राजपाल यादव अपने करियर की शुरुआती फिल्मों में गंभीर रोल्स में नजर आए और रामगोपाल वर्मा की फिल्म जंगल में तो उन्होंने विलेन का रोल किया। दिल्ली के नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई के बाद साल 1997 में राजपालमुंबई आए और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलिविजन से की और दूरदर्शन के कार्यक्रम ‘मुंगेरी लाल के भाई नौरंगी लाल’ में नजर आए।

राजपाल को नेगेटिव कैरक्टर में भी अच्छी सफलता मिली, लेकिन लोगों ने उनके कॉमिक अंदाज़ को ज्यादा पसंद किया। ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘हंगामा’, ‘वक्त’, ‘चुप चुप के’, ‘गरम मसाला’ और ‘भूल भलैया’ जैसी फिल्मों में अपने कॉमिक अंदाज़ से सबको खूब हंसाया। इस बीच 2013 में राजपाल को 10 दिन की जेल की सजा हुई थी, लेकिन 4 दिन जेल में बिताने के बाद सज़ा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद साल 2010 में उन्हें 3 महीने की सजा हुई, मामला लोन न चुका पाने का था।

राजपाल यादव ने राधा से दूसरी शादी की है और वो कनाडा में रहती हैं, उनकी पहली का निधन सालों पहले हो चुका है। बता दें कि वो राधा से वो फिल्म ‘द हीरो’ के दौरान मिले और दोनों का प्यार परवान चढ़ा और कुछ दिनों बाद शादी कर ली। राधा और राजपाल में 9 सालों का अंतर है।

Back to top button