x
भारत

काम की खबर! इस रूट की 13 ट्रेन रद्द, 23 के बदले गए रूट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अगले कुछ दिनों तक रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. इसी कारण से भारतीय रेलवे ने कुल 13 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. वहीं 23 गाड़ियां बदले हुए रूट्स से चलेंगी. ऐसे में यात्रियों से अपील की जाती है कि परेशानी से बचने के लिए वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें.

छपरा-बलिया रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य हेतु इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. वहीं पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में बीना-कोटा रेलखंड औरृ रेहटवास, पिपरई गांव, बांरा, सुंडलक, बिजोरा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसका असर ट्रेन के परिचालन पर पड़ रहा है. इसके अलावा, वाराणसी मंडल के अंतर्गत बलिया-सहतवार रेलखंड के दोहरीकरण के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.

बुधवार को इस बात की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 13 गाड़ियों को रद्द किया गया है और कुछ के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है.

ये गाड़ियां रहेंगी रद्द –
1. 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल 09, 11, 13 एवं 16 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.
2. 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल 11, 13, 15 एवं 18 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.
3. 14016 आनन्दविहार-रक्सौल एक्सप्रेस 11 एवं 13 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.
4. 14015 रक्सौल-आनन्दविहार एक्सप्रेस 13 एवं 15 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.
5. 14524 अम्बाला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 12 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.
6. 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस 14 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.
7. 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 09, 12 एवं 16 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.
8. 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.
9. 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 एवं 17 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.
10. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 10 से 15, मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.
11. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 11 से 16, मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.
12. 19305 डा0 अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 10 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.
13. 19306 कामाख्या-डा0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों के बदले गए रूट –
1. दरभंगा से 12, 14 एवं 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.
2. मुजफ्फरपुर से 10 एवं 17 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी.
3. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 से 18 मार्च, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 12562 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
4. अहमदाबाद से 09, 11, 13 एवं 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
5. अजमेर से 10 एंव 14 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
6. आनन्दविहार टर्मिनस से 10, 15 एवं 17 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
7. आनन्दविहार टर्मिनस से 09 एवं 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
8. किशनगंज से 13 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.
9. अमृतसर से 14 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
10. बरौनी से 17 एवं 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी.
11. अमृतसर से 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
12. आनन्दविहार टर्मिनस से 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
13. गाड़ी संख्या 18573, विशाखापट्नम-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 10.03.22 को विशाखापट्नम से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीना मलखेड़ी-बीना-निश्सातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा होकर संचालित होगी.
14. गाड़ी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशाखापट्नम रेलसेवा जो दिनांक 12.03.22 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा-बीना- बीना मलखेड़ी होकर संचालित होगी.
15. गाड़ी संख्या 19607, कोलकाता-मदार जंक्शन रेलसेवा जो दिनांक 10.03.22 को कोलकाता से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीना मलखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदारामनगर- नागदा-कोटा होकर संचालित होगी.
16. गाड़ी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 10.03.22 को भागलपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीना मलखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा होकर संचालित होगी.
17. गाड़ी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा जो दिनांक 12.03.22 को अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशांतपुरा-बीना-बीना मलखेड़ी होकर संचालित होगी.
18. गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा जो दिनांक 12.03.22 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा-बीना-बीना मलखेड़ी होकर संचालित होगी.
19. गाड़ी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 13.03.22 को शालीमार से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीना मलखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा होकर संचालित होगी.
20. गाड़ी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 13.03.22 को दुर्ग से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीना मलखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा होकर संचालित होगी.
21. गाड़ी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी रेलसेवा जो दिनांक 13.03.22 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा-बीना-बीना मलखेड़ी होकर संचालित होगी.
22. गाड़ी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा जो दिनांक 10.03.22 व 14.03.22 को अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया महूं ज.-भटनी-छपरा होकर संचालित होगी.
23. गाड़ी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 13.03.22 को किशनगंज से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-भटनी-महूं होकर संचालित होगी.

Back to top button