Close
खेल

Women T20 World Cup: कल सेमीफइनल में होगा भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला

नई दिल्ली – सेमीफाइनल की 4 टीमों का फैसला हो गया है. वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी जगह पक्की की है. पहले सेमीफाइनल मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड के सामने साउथ अफ्रीकी टीम होगी.

भारत पिछले पांच साल में टॉप टीमों में शामिल रहा है, लेकिन कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत पाया। अब उम्मीदों के अनुरूप टीम एक और आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंच गई है। भारतीय टीम बीते समय में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। खासतौर पर नॉकआउट मुकाबलों में।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है, लेकिन क्या टीम इंडिया इस खराब रिकार्ड को बेहतर कर पाएगी? इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया को 3 मैचों में जीत मिली, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो स्मृति मंधाना के अलावा ऋचा घोष के बल्ले से रन निकले हैं. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने ज्यादातर मौकों पर निराश किया है.

Back to top button