x
एशियन गेम्स 2023खेल

नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. नीरज ने लगातार दूसरी बार गोल्ड पर निशाना साधा है. नीरज ने बुधवार को भारत को ओवरऑल 17वां स्वर्ण पदक दिलाया है. मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा से एशियाड में इसी प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी और उन्होंने देशवासियों को निराश नहीं किया. इस एशियाई खेलों में भारत ने अभी तक 17 गोल्ड अपने नाम कर लिए हैं.

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

एशियन गेम्स 2023 में नीरज चोपड़ा ने मेंस जैवलिन थ्रो में 88.88 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता है.वहीं उनके हमवतन जेना कुमार 87.54 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जिसके चलते उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है.

बुडापेस्ट में वर्ल्ड चैंपियन बने थे नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा का यह साल का आखिरी इवेंट था. 25 वर्षीय स्टार एथलीट नीरज ने हाल में बडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास कायम किया था. हालांकि पिछले महीने वह डायमंड लीग का खिताब नहीं बचा पाए थे. उन्हें चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच्ज ने पराजित किया था.नीरज का पर्सनल बेस्ट 89.94 मीटर है जबकि सीजन का बेस्ट थ्रो 88.77 मीटर था.

अरशद नदीम पहले ही बाहर हो गए

अरशद के हटने से भारत के किशोर कुमार जेना, जो बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे और पाकिस्तान के मोहम्मद यासिर, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक जीता, के मेडल जीतने की संभावना बढ़ गई है। चीनी ताइपे के चाओ-त्सुन चेंग पुरुष भाला फेंक में 91.36 मीटर के साथ एशियाई रिकॉर्ड के साथ उतरेंगे।

Back to top button