Close
मनोरंजन

मशहूर कोरियोग्राफर चैतन्य ने किया सुसाइड, मौत से पहले मांगी सबसे माफ़ी

मुंबई – मशहूर कोरियोग्राफर चैतन्य (Chaitanya Master) ने रविवार 30 अप्रैल को फांस लगाकर अपनी जान दे दी। कोरियोग्राफर का शव आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में स्थित उनके घर से बरामद हुआ। चैतन्य ने कर्ज ना चुका पाने के कारण मौत को गले लगा लिया। चैतन्य ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके ऊपर भारी कर्ज है, जिसका वह भुगतान नहीं कर सके इसलिए वह बहुत बोझ महसूस कर रहे हैं।

चैतन्य ने अपनी मौत से ठीक पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया था। वीडियो में, उन्होंने अपने ऋण और वित्तीय प्रतिबद्धताओं से बोझ महसूस करने की बात कही थी। इसमें उन्होंने अपने करीबियों से इतना बड़ा कदम उठाने को लेकर माफी भी मांगी। वीडियो में चैतन्य कहते हैं, ‘मेरी मां, पिताजी और बहन ने मुझे बिना किसी समस्या का सामना किए मेरी अच्छी देखभाल की. मेरे सभी दोस्तों से माफी मांगना चाहता हूं। मैंने कई लोगों को परेशान किया और मैं सभी से क्षणा मांगता हूं. पैसे के मामले में मैंने अपनी अच्छाई खो दी। सिर्फ कर्ज लेना ही नहीं, बल्कि उसे चुकाने की क्षमता भी होनी चाहिए। लेकिन मैं यह नहीं कर सका. इस समय मैं नेल्लोर में हूं और यह मेरा आखिरी दिन है। मैं अपने ऋणों से जुड़ी समस्याओं को सहन नहीं कर सकता.’

चैतन्य के निधन की खबर सामने आई, उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उनके निधन से हर कोई स्तब्ध है। एक यूजर ने लिखा, धी शो चैतन्य मास्टर ने की आत्महत्या, ये खबर हम सभी के लिए चौंकाने वाली है। मैं सालों से हर हफ्ते धी शो देख रहा हूं और आप हमारे परिवार के सदस्य बन गए थे। एक ने लिखा, विश्वास नहीं हो रहा है।

Back to top button