Close
मनोरंजन

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 में नजर आएगी कियारा आडवाणी

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. और कियारा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘वॉर 2’ में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘वॉर 2’ इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के लिए आदित्य चोपड़ा ने कियारा आडवाणी को कास्ट किया है।

कियारा आडवाणी ने अपने 8 साल के फिल्मी करियर में बॉलीवुड को 7 हिट फिल्में दी हैं। वह आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आई थीं और अब वह अपनी आने वाली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आदित्य चोपड़ा ‘वॉर 2’ को एक एक्शन एंटरटेनर बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कियारा और ऋतिक को एक साथ पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा। ‘वॉर 2’ साल 2019 में रिलीज हुई ‘वॉर’ का सीक्वल है जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। जिसमें टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर की थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Back to top button