Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मुंबई की एक छोटी चाल में रहने को मजबूर था यह एक्टर, आज बाप-बेटा है सुपरस्टार, करोड़ों का हैं मालिक

मुंबई – बॉलीवुड में सुपरस्टार बनने हर दिन सैकड़ों लोग मुंबई आते है। किसी का सिक्का जम जाता है तो वहीं कोई कही के नहीं रह जाते। इसी क्रम में पहचान बनाने के लिए एक समय बॉलीवुड के एक्टर जैकी श्रॉफ मुंबई आये थे। ये अभिनेता एक जमाने में मुंबई की एक छोटी सी चाल में रहकर दिन गुजारा करते थे। जैकी श्रॉफ ने फिल्मों में एक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाई ।

इनके जमाने में बड़े पर्दे पर कई बड़े दिग्गज सितारों ने दबदबा बना रखा था। ऐसे में इन्हें फिल्मों में आने से पहले काफी मेहनत करनी पड़ी। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे इन्हे 40 साल से भी अधिक समय बीत चुका है फिर भी वह आज भी दर्शको के दिलो में राज करते है। साथ ही उनका बेटा टाइगर श्रॉफ आज बॉलीवुड में एक सुपरस्टार है। जैकी जैकी श्रॉफ का फिल्मों में आने का किस्सा काफी दिलचस्प है।

एक बार जैकी श्रॉफ एक बस स्टैंड पर बस का इंतजार ही कर रहे होते हैं। उस दौरान एक शख्स ने आकर सवाल किया मॉडलिंग करेगा ? जैकी ने तुरंत जवाब दिया ,’इसके पैसा देगा क्या’ और बस यही से उनके सितारे बनने की कहानी शुरू हुई। जैकी श्रॉफ ने शुरुआत तो वैसे मॉडलिंग से की थी ,देव आनंद ने जैकी के चारमिनार विज्ञापन को देखा और उनके लुक और काम दोनों से काफी प्रभावित हुए ।यही वजह है उन्हें साल 1978 में स्वामी दादा का ऑफर ऑफर मिला। हिंदी सिनेमा में जैकी की ये पहली फिल्म मानी जाती है।

Back to top button