Close
बिजनेस

Elon Musk खरीद सकते है ट्विटर,Twitter डील नहीं हुई खत्म

नई दिल्ली – मस्क ट्विटर की खरीद के लिए 54.20 डॉलर प्रति शेयर के सौदे पर ही आगे बढ़ सकते हैं। एलन मस्क की ट्विटर के साथ डील बीच में अटक गई थी, लेकिन अब एक बार फिर संकेत मिल रहे हैं कि मस्क इस डील को लेकर एक बार फिर गंभीर हैं।

टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क ट्विटर डील को लेकर फिर एक्टिव हो गए हैं. जो डील पहले खारिज मानी जा रही थी, एक बार फिर वो सुर्खियों में आ गई है, खबर है कि एलन मस्क ट्विटर को खरीदने वाले हैं। मस्क ने अब इसे 54.20 डॉलर प्रति शेयर खरीदने का ऑफर दिया है. ट्विटर के इन्वेस्टर रिलेशन डिपार्टमेंट ने इसकी पुष्टि कर दी है।

मई की शुरुआत में SEC फाइलिंग में ट्विटर ने कहा था कि उनके प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 5 परसेंट ही स्पैम अकाउंट हैं,इसी बात को लेकर ट्विटर और मस्क के बीच शुरू हुआ था. इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया गया। लेकिन अब एलन मस्क फिर इस डील को लेकर गंभीर हो गए हैं।

Back to top button