x
बिजनेस

TATA Group में राजेश गोपीनाथन की फिर से होगी वापसी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) यानी टीसीएस (TCS) के सीईओ और एमडी पद से इस्तीफा देने के बाद राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) की टाटा ग्रुप में फिर से वापसी हो सकती है. राजेश गोपीनाथन ने 22 सालों तक कंपनी के साथ रहने के बाद टीसीएस में कार्यकारल खत्म होने से पहलेअचानक इस्तीफा(TCS CEO Quits) दे दिया.

टाटा ग्रुप में सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों के बातचीत फिलहाल प्राथमिक स्तर पर है और ग्रुप को मौजूदा समय में विश्वसनीय और अनुभवी व्यक्ति जरूरत है, जो कि अलग-अलग टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में ग्रुप की कंपनियों का विस्तार कर सके. चंद्रशेखरन और गोपीनाथन के बीच बातचीत प्राथमिक स्तर पर है और ये चर्चा 15 सितंबर को नोटिस पीरियड समाप्त होने के बाद उनके ग्रुप में सलाहकार की भूमिका को लेकर हो रही है.

टाटा ग्रुप को एक भरोसेमंद और अनुभवी व्यक्ति चाहिए, इसलिए दोनों अधिकारियों के बीच इस बारे में शुरुआती दौर की बातचीत चल रही है. हालांकि, टाटा संस (TATA Sons) और टीसीएस (TCS) ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है.एक सूत्र ने बताया, ‘‘गोपीनाथन के नोटिस की अवधि 15 सितंबर को खत्म हो जाएगी. इसके बाद भी टाटा समूह में गोपीनाथन को कंसल्टेंट रोल में बनाए रखने के बारे में चंद्रशेखरन ने उनसे बात की है.” वहीं, राजेश गोपीनाथन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टाटा समूह के साथ एडवाइजरी रोल में जुड़ने की उनकी तत्काल कोई योजना नहीं है.

Back to top button