Close
मनोरंजन

सलमान खान के भाई सोहेल खान ऐसी हालत में पहुंचे एयरपोर्ट, देखते रह गए लोग

मुंबई – सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सोहेल खान एयरपोर्ट पर अपनी गाड़ी से उतरते नजर आ रहे हैं। सोहेल खान काफी थके हुए नजर आ रहे हैं और वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने गाड़ी में अच्छा खासा नैप टाइम बिताया है।

हालांकि ये वीडियो जिस वजह के चलते वायरल हो रहा है वो सोहेल का नींद में होना नहीं बल्कि कुछ और ही है। हम बात कर रहे हैं सोहेल खान के देसी अंदाज की। सोहेल खान के लेटेस्ट वायरल वीडियो को वुम्पला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। जिसमें एक्टर लोवर और टीशर्ट के ऊपर ब्राउन कलर का हाफ स्वेटर पहने, ब्लैक बैग लेकर एयरपोर्ट पहुंचते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में सोहेल को देख ऐसा लगता है मानो वो सीधा सोकर-उठकर एयरपोर्ट आ गए हैं। एक्टर का यही वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसपर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

सोहेल के वीडियो को चंद मिनटों में तकरीबन 5 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’अरे भाई ब्रश तो कर लिया होता गाड़ी में।’ दूसरे ने लिखा,’ये हमेशा नींद में क्यों रहता है।’ एक अन्य लिखते हैं,’कोई मुंह पर बाल्टी भरकर पानी मारो।’ ऐसे ही बाकी यूजर्स को भी कमेंट कर सोहेल खान के अंदाज पर चुटकी लेते देखा गया है।

Back to top button