Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

34 साल बाद शाहरुख बताया उन्होंने गौरी को क्या दिया था पहला गिफ्ट

मुंबई – ‘रोमांस का बादशाह’ का वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) के साथ भी उनकी रियल लाइफ की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. जी हां…आपने सही पढ़ा है! अन्य लव स्टोरी की तरह गौरी और शाहरुख के रिश्ते में भी उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन दोनों ने इसे बेहद समझदारी के साथ सुलझा लिया. बता दें कि इनकी शादी 1991 में हुई थी और दोनों 3 दशक से साथ हैं. इन्हीं सब के बीच शाहरुख खान ने हाल ही में ट्विटर पर एक बार फिर से फैंस के साथ आस्क एसआरके सेशन की मेजबानी की, इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पहले वेलेंटाइन डे ( Valentine’s Day gift) के मौके पर उन्होंने गौरी खान को क्या गिफ्ट दिया था.

शाहरुख खान ने वैलेंटाइन डे पर अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘बहुत दिन हो गए… हम कहां से कहां आ गए… मुझे लगता है कि खुद को अपडेट करने के लिए थोडी देर के लिए #asksrk करना चाहिए। प्लीज मजेदार प्रश्न कीजिएगा… आइए शुरू करते हैं।’ इसके बाद फैंस ने शाहरुख खान से तमाम सवाल किए जिनके उन्होंने बारी-बारी जवाब दिए हैं।

एक एक फैन वैलेंटाइन्स डे पर किंग खान की पत्नी गौरी खान को दिए गए फर्स्ट गिफ्ट को लेकर सवाल किया और लिखा “वैलेंटाइन डे पर गौरी मैम को आपका पहला तोहफा क्या था? शाहरुख खान ने जवाब दिया कि अब 34 साल से अधिक हो गए हैं और उन्होंने उन्हें गुलाबी रंग की प्लास्टिक की झुमके गिफ्ट में दिया था! शाहरुख ने लिखा, “अगर मुझे ठीक से याद है तो अब 34 साल हो गए हैं..मुझे लगता है कि पिंक प्लास्टिक ईयरिंग्स थी…” इसी बीच वैलेंटाइन डे की थीम को ध्यान में रखते हुए एक अन्य फैन ने पूछा, वैलेंटाइन डे पर आप अपने चाहने वालों से क्या तोहफा चाहते हैं?” शाहरुख खान ने लिखा “आप इसे पहले ही मुझे दे चुके हैं … #पठान के लिए इतना प्यार.”

Back to top button