x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Yami Gautam की ‘Dhoom Dhaam’ नहीं होगी थियेटर में रिलीज, इस OTT प्लेटफॉर्म ने खरीदे राइट्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग स्किल्स के लिए मशहूर यामि गौतम एक बार फिर खबरों में छाई हुई हैं। अरसे बाद यामी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओएमजी 2’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस फ़िल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आएंगे। ओएमजी 2 के अलावा यामी अपने एक नए प्रोजेक्ट को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म “धूम धाम” के निर्माता लंबे समय तक असमंजस में थे कि क्या वे फिल्म को थियेटरों में रिलीज करें या ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर. कई चर्चाओं के बाद, फिल्म को एक उच्च मूल्य पर एक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म को बेच दिया गया है, जिससे इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जा सकेगा.

View this post on Instagram

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

दरअसल, यामी गौतम ओएमजी के अलावा पिछले कुछ दिनों अपने नए प्रोजेक्ट ‘धूम धाम’ पर काम कर रही थीं। इस प्रोजेक्ट की एक खास बात ये है कि इसे अदाकारा के पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया हैं। ये दोनों का साथ में दूसरा प्रोजेक्ट है, इससे पहले ये दोनों सुपरहिट फिल्म उरी में साथ काम कर चुके हैं। इस दौरान ही इन दोनों की लव स्टोरी भी शुरु हुई थी। यामी की अगली फिल्म धूमधाम की रिलीज को लेकर मेकर्स कुछ परेशान थे। इंडस्ट्री में मौजूद स्रोत के अनुसार, “फिल्म के निर्माता (आदित्य धर, लोकेश धर, ज्योति देशपांडे) फिल्म को लेकर बेहद कॉन्फिडेंट हैं और उन्हें पता है फिल्म एक विनर बनकर निकलेगी. क्योंकि निर्माताओं ने कई सारे फोकस ग्रुप / ट्रायल स्क्रीनिंग का आयोजन किया है. इन सभी स्क्रीनिंग्स से एकमत सहमति मिली है, जिनमें अलग-अलग तरह के लोग शामिल हुए थे, और उनकी प्रतिक्रिया बेहद शानदार रही है.”

एक्ट्रेस यामी गौतम स्टारर धूमधाम के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने खरीदे हैं। अब मूवी को सीधे जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यामी की पिछली सभी फिल्मों के मुकाबले ‘धूम धाम’ के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे महंगे रेट पर बिके हैं। धूमधाम एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसमें यामी गौतम के साथ एक्टर प्रतीक गांधी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इसका कारण पूरी तरह से यह है कि धूम धाम एक बहुत अच्छी फिल्म है और यामी के बढ़ते, डेडिकेटेड, लॉयल ऑडियंस हैं. यहाँ आज कल ओटीटी प्लेटफॉर्म भी फिल्मों को सीधे ओटीटी पर लेने से कतराते हैं, जबकि उनकी मेकर्स से शर्त होती है कि फिल्म को पहले थिएटर में रिलीज करें और फिर कुछ हफ्तों के बाद डिजिटल पर रिलीज करें. इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं. हाल के दिनों में उन्होंने बेहद शानदार स्क्रिप्ट्स चुनी हैं, जैसे ‘ए थर्सडे’, ‘दसवीं’, ‘लॉस्ट’, और ‘चोर निकलके भागा’. वहीं, दूसरी तरफ प्रतीक गांधी भी ‘स्कैम 1992’ से प्रसिद्ध हुए हैं और उनकी अभिनय की प्रशंसा की जाती है.

Back to top button