Close
भारतराजनीति

Gandhinagar Municipal Corporation Election Results : गिनती शुरू, ओखा नगर पालिका में BJP प्रचंड जीत की ओर

गांधीनगर – गुजरात में गांधीनगर नगर निगम चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में 56.24 फीसदी वोट डाले गए थे. इस चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय है, जिसमें आम आदमी पार्टी पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों बीजेपी और कांग्रेस के अलावा एक ठोस प्रयास कर रही. ये चुनाव राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से हाल ही में विजय रूपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद हुए हैं.

गांधीनगर में कुल 161 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 44 सीटों पर और आप ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा. तीन नगरपालिकाओं की 78 सीटों के लिए 205 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें बीजेपी के 78, कांग्रेस के 72 और आप के 52 उम्मीदवार शामिल हैं.जिला पंचायत निकायों में खाली आठ सीटों के लिए 24 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस ने सभी आठ और आप ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा. तालुका पंचायतों की 43 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए 123 उम्मीदवार मैदान में थे.

पहले राउंड के बाद वार्ड नंबर 7 की कुल चार सीटों पर कांग्रेस के तीन उम्मीदवार और बीजेपी का एक उम्मीदवार आगे चल रहा है. ओखा नगर पालिका में वार्ड नंबर 1 की चारों सीटों पर और भंवर नगर पालिका में वार्ड नंबर 1 की तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. चौथी सीट कांग्रेस के खाते में गई है. ओखा और भंवर दोनों देवभूमि द्वारका जिले में हैं. जीएमसी वार्ड 9 और वार्ड 5 में बीजेपी के सभी चार उम्मीदवार चार-चार सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी (आपत के उम्मीदवार रूपासिभाई भगोरा ने अरावली जिले के भिलोदा में तालुका पंचायत, वार्ड संख्या 22 उबसाल के उपचुनाव में जीत हासिल की है.

ओखा नगर पालिका में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है. सत्ताधारी पार्टी को नगर निकाय की 36 में से 34 सीटों पर जीत हासिल होती हुई दिख रही है. अभी 32 सीटों के लिए घोषित परिणामों में से बीजेपी ने 30 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है.

Back to top button