Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

Uorfi Javed ने कैमरे के सामने किया Orry को Kiss,उर्फी से शादी करना चाहते हैं ओरी

मुंबई – ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी और सोशल मीडिया और रिएलिटी टीवी पर्सनालिटी ऊर्फी जावेद मुंबई में डिनर के लिए निकले। दोनों के रेस्तरां से बाहर निकलते हुए कई वीडियो और तस्वीरें पैपराजी और फैन पेज पर सामने आईं। डिनर के लिए, उर्फी ने प्रिंटेड ग्रीन ड्रेस और ब्लू हील्स पहनी थी। ओरी को मैरून टी-शर्ट, मैचिंग पैंट और स्नीकर्स में देखा गया।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर हाल ही में आया ओरी और उर्फी का एक लेटेस्ट वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ सुन सकते हैं कि उर्फी पैप्स के कैमरे के सामने कहती हैं कि ओरी हां ही नहीं कर रहा, नहीं तो मैं तो कर लूं शादी, क्या करूं मैं? इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा एक ओर वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ओरी और उर्फी दोनों एक-साथ नजर आ रहे हैं।

लोगों ने कहा – क्यूट कपल

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कई सारे यूजर्स इस जोड़ी पर अपना प्यार लुटाने लगे। फैंस का कहना है कि दोनों साथ में क्यूट लग रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- ‘पता नहीं क्यों लेकिन पहली बार मुझे ये दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं।’ ‘आज फील हुआ कि भगवान ने सबके लिए कोई ना कोई बनाया है’, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया। वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो पर बेस्ट कपल लिखकर कमेंट किया।

ओरी ने कबूली दिल की बात!

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी पहले ओरी को किस करती हैं। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को टाइट हग करते हैं और फिर जब ओरी से पूछा जाता है कि उर्फी से शादी करेंगे, तो ओरी कहते हैं कि क्यों नहीं, कौन है जो उर्फी से शादी नहीं करेगा? इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं। फिर उर्फी पैपराजी से कहती है कि तुम लोग को बड़ी पड़ी है मेरी शादी की? इसके बाद उर्फी वहां से चली जाती हैं।

Back to top button