Close
लाइफस्टाइल

Death Indications : मौत आने से पहले ही व्‍यक्ति को चल जाता है पता, दिखने लगते है 6 संकेत

मुंबई – इस धरती पर आये है तो एक न एक दिन मरना निश्चित है। मौत के समय कैसा अनुभव होता है और मौत के बाद की जिंदगी कैसी होती है, इसे लेकर काफी खोज हुई हैं और कई कयास भी लगे हैं। मृत्‍यु के समय कुछ संकेतों का उल्‍लेख शिव पुराण में किया गया है। शिव पुराण के अनुसार जब व्‍यक्ति की मृत्‍यु करीब होती है तो उसकी परछाई दिखनी बंद हो जाती है। उसे पानी, तेज, घी, शीशे किसी में भी अपनी परछाई नहीं दिखाई देती है।

जब व्‍यक्ति का मुंह, जीभ, नाक, कान काम करना बंद करने लगें या अच्‍छे से काम न कर पाएं तो ये भी जल्‍द मृत्‍यु आने के संकेत हैं। इसके अलावा पूरे शरीर का सफेद या पीला पड़ जाना भी मौत का इशारा है।

यदि व्‍यक्ति को बाकी सब दिखाई दे लेकिन उसे आग से निकलने वाली रोशनी न दिखे तो भी उसकी मृत्‍यु का समय नजदीक हो सकता है।

जब व्‍यक्ति को सूर्य-चंद्रमा काले नजर आने लगें या उनके चारों ओर चमकीला, लाल, काला घेरा दिखने लगे तो हो सकता है कि कुछ समय बाद उसकी मृत्‍यु हो जाए।

व्‍यक्ति के सिर पर गिद्ध, कौआ या कबूतर का बैठना उसकी उम्र कम करने का संकेत होता है। वहीं व्‍यक्ति अचानक नीली मक्खियों से घिर जाए तो यह भी मृत्‍यु का संकेत होता है।

जब व्यक्ति की मृत्‍यु करीब होती है तो उसे ध्रुव तारा या सूर्य मंडल का कोई भी तारा दिखना बंद हो जाता है। उसे रात में इंद्रधनुष और दिन के उजाले में उल्कापात दिखाई देने लगते हैं।

Back to top button