x
लाइफस्टाइल

Vastu Tip : घर की दक्षिण दिशा भूलकर भी न रखें इन चीज़ों को, वरना सदैव हो जायेंगे कंगाल!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार न केवल घर के हर हिस्‍से को सही दिशा में बनाना चाहिए, बल्कि उन हिस्‍सों में रखे जाने वाले सामानों का चुनाव भी सही तरीके से करना बेहद जरूरी होता है. यदि गलत दिशा में गलत चीजें रख दी जाएं तो जिंदगी में मुसीबतों का अंबार लग जाता है. धन हानि होने लगती है. व्‍यक्ति देखते ही देखते गरीब हो जाता है. उसकी तरक्‍की रुक जाती है. लिहाजा घर में चाहें सजावट कर रहे हों या घर को अरेंज कर रहे हों, हमेशा सही जगह पर सही चीज ही रखें.

वास्तु शास्‍त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा को पितरों का स्‍थान माना गया है. यदि इस जगह पर गलत चीजें रख दी जाएं तो पितृदोष लगता है. पितरों की नाराजगी घर की सुख-समृद्धि, आर्थिक स्थिति, सम्‍मान, तरक्‍की को रोक देती है और जिंदगी दुखों से भर जाती है. पितरों की नाराजगी वंश वृद्धि पर भी बुरा असर डालती है. इसके अलावा दक्षिण को यम की दिशा भी माना गया है. लिहाजा इस दिशा में चीजों को बहुत सोच-समझकर रखें.

दक्षिण में वर्जित है इन चीजों को रखना
– दक्षिण दिशा में कभी भी किचन न बनाएं. कोशिश करें कि इस दिशा में स्‍टोर रूम भी न बनाएं.
– दक्षिण दिशा में मंदिर बनाने की गलती कभी न करें. ऐसा करना देवी-देवताओं को नाराज कर सकता है और जिंदगी में कई मुसीबतें आ सकती हैं. इसके अलावा घर की दक्षिण दिशा में बनाए गए मंदिर में की गई पूजा का कोई फल नहीं मिलता है, ना ही मनोकामना पूरी होती है.
– दक्षिण दिशा में जूते-चप्‍पल भी न रखें. ऐसा करने से पितृ नाराज होते हैं.
– दक्षिण दिशा में मशीनें रखने से भी बचें. इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

Back to top button