Close
खेल

IPL 2021 : इन 4 खिलाड़ियों ने बढ़ाई MS Dhoni की चिंता

चेन्नई – आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में होने हैं। इंग्लैंड के 6 क्रिकेटर पहले ही किसी ना किसी कारण से टी20 लीग से हट चुके हैं। अब खबर आ रही है कि प्लेऑफ के दौरान बचे 10 में से 9 खिलाड़ी भी नहीं खेल सकेंगे। यानी सभी इंग्लिश खिलाड़ी लीग मैच तक ही उपलब्ध रहेंगे। इससे एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) इस समय चिंता में डूब गई है।

10 अंकों के साथ अभी पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर चल रही सीएसके अपने 4 बड़े खिलाड़ियों को लेकर टेंशन में है। मैदान पर अक्‍सर टीम की चिंता को कम करने वाले ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्‍लेसी, सैम करन और मोईन अली ही अब उसकी चिंता बन गए हैं। दरअसल ड्वेन ब्रावो चोटिल हैं। उन्‍होंने मैदान पर वापसी तो कर ली है, मगर पिछले मैच में उन्‍होंने गेंदबाजी नहीं की।

वहीं कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्‍स के कप्‍तान और सीएसके के सलामी बल्‍लेबाज प्‍लेसी चोटिल हो गए हैं और वह बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में नहीं उतरे। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है। ब्रावो और प्‍लेसी की चोट के अलावा सैम करन और मोईन अली को लेकर भी सीएसके चिंता में हैं। दोनों इंग्लिश खिलाड़ियों के प्‍लेऑफ में खेलने की उम्‍मीद काफी कम है।

Back to top button