Close
लाइफस्टाइल

जाने सेलिब्रिटीज क्यों हो रहे हार्ट अटैक- वजह

मुंबई – कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव करीब 41 दिन तक हॉस्पिटल में इलाज होने के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी. पिछले कुछ समय में बॉलीवुड सिंगर केके, टीवी एक्टर दीपेश भान, कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला समेत कई सेलिब्रिटीज की हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट और स्ट्रोक की वजह से मौत हो गई. हैरानी वाली बात यह है कि ये सभी सितारे अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए सुर्खियां बटोरते थे. अब हर कोई यह जानना चाह रहा है कि सेलिब्रिटीज फिट रहने के बावजूद हार्ट अटैक का शिकार क्यों हो रहे हैं?

जो लोग फिट और तंदुरुस्त रहते हैं, उन्हें बीमारियों का खतरा कम होता है. इस पर डॉ. वनीता अरोरा का कहना है कि सेलिब्रिटीज फिजिकल फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन मेंटल इलनेस का शिकार हो जाते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि उनके पास सभी रिसोर्सेज होते हैं और उनकी डाइट काफी बढ़िया होती है. इन सब बातों से इतर मेंटल हेल्थ उनकी जान की दुश्मन बन जाती हैं. मिड नाइट पार्टी, स्मोकिंग, एल्कोहल, ड्रग्स, अजीबोगरीब लाइफस्टाइल जैसे फैक्टर सेलिब्रिटीज की हार्ट हेल्थ खराब कर देते हैं.

सेलिब्रिटी अपने लुक को लेकर काफी संजीदा होते हैं. वे वजन घटाने के लिए कई टेक्निक अपनाते हैं और कुछ इंजेक्शन का प्रयोग भी करते हैं. बॉडी बनाने के लिए कुछ सप्लीमेंट इस्तेमाल करने से हार्ट अटैक का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है. यह भी कुछ बड़े फैक्टर होते हैं जो सेलिब्रिटीज की हार्ट हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. हार्ट डिजीज से बचने के लिए मेंटली फिट रहना भी बेहद जरूरी होता है. सभी सेलिब्रिटीज खुद को फिजिकली फिट रखने के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं. कभी जिम जाकर एक्सरसाइज करते हैं तो कभी अन्य फिजिकल एक्टिविटी करते हुए नजर आते हैं. हालांकि उन्हें हर वक्त परफॉर्मेंस, कंपटीशन, फैशन, प्रोजेक्ट, लुक समेत कई बातों का स्ट्रेस रहता है. तमाम सेलिब्रिटी ड्रग्स, एल्कोहल और स्मोकिंग बहुत ज्यादा करते हैं. इन सभी चीजों का हार्ट पर काफी नेगेटिव असर होता है.

Back to top button