x
लाइफस्टाइल

इस मंदिर में की जाती है महिला के स्तनों की पूजा, हैरान कर देगी वजह


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली : दुनिया में कई मंदिर हैं जिनके बारे में आप जानते भी होंगे. और साथ ही सभी मंदिर अपनी अजीबोगरीब प्रथा के चलते जाने जाते हैं. ऐसा ही एक मंदिर है जापान में जो बेहद ही अलग और अनोखा है, क्योंकि यहां पर किसी और की नहीं बल्कि महिलाओं के ब्रेस्ट की पूजा की जाती हैं. आइये जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, यह मंदिर जापान में एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां पर महिलाओं के स्तन की पूजा की जाती है और यह मंदिर दुनिया में काफी मशहूर है. यहां पर स्तन की पूजा करने के पीछे भी एक खास कारण है यह पूजा महिलाओं को स्तन कैंसर से बचाने के लिए की जाती है.

इसी वजह से ये दुनियाभर में फैला हुआ है. इस मंदिर में चारों तरफ और हर जगह ब्रेस्ट ही ब्रेस्ट नजर आते है. इतना ही नहीं यहां पर रूई और कपड़े से बने स्तनों से हर तरफ सजावट की हुई है. यहां पर महिलाएं दूर दूर से अपने स्तन कैंसर से बचने और सुरक्षित प्रेगनेंसी के लिए यहां पर पूजा करने आती है.

इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि जिन महिलाओं की मन्नत पूरी हो जाती है वो महिलाये भी यहां डमी ब्रेस्ट ही चढ़ाती हैं. यहां की हर चीज ब्रेस्ट के आकार की है यहां तक कि मंदिर की फव्वारे और मूर्तियां भी स्तन के आकार की है. जिसे आप देख सकते हैं.

कहा जाता है, जापान के वाकायामा शहर की एक डॉक्टर ने इस मंदिर में ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अपनी एक मरीज के लिए मन्नत मांगी थी और देवी को डमी स्तन चढ़ाए थे. ऐसा करने से उनकी मनोकामना पूरी हो गयी और मरीज बिल्कुल ठीक हो गई. तब से यह प्रचलन आज तक चलता आ रहा है.

Back to top button