Close
मनोरंजन

Khatron Ke Khiladi 13 में आ रही है बॉलीवुड की ये हसीना

मुंबई – सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ आई थी, इस फिल्म में सुपरस्टार के अपोजिट नया चेहरा लिया गया था। फिल्म में डेजी शाह ने सलमान के साथ काम किया था। वही डेजी शाह अब टेलीविजन पर रोहित शेट्टी के शो पर नजर आएंगी. बीटी के मुताबिक, एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी 13 की कन्फर्म पार्टिसिपेट बनकर शो पर आएंगी हैं।

धमाकेदार शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) से जुड़ी यह हसीना कोई और नहीं बल्कि ‘जय हो’ एक्ट्रेस डेजी शाह हैं। बताया जा रहा है कि वह ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के जरिए इंडस्ट्री में वापसी कर सकती हैं। शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उनके और डेजी शाह के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी और अब एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया है। सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “हम लंबे समय से डेजी शाह से ‘खतरों के खिलाड़ 13’ को लेकर बातचीत कर रहे थे। हाल ही में डेजी ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। हर साल हम कोशिश करते हैं कि अलग-अलग क्षेत्र के सेलिब्रिटी हमारे शो में आएं। इस सीजन में बॉलीवुड, म्यूजिक, रिएलिटी शोज और डेली सोप्स से कई नाम जुड़ चुके हैं।

इस लिस्ट में ‘कुंडली भाग्य’ की अंजुम फकीह और रूही चतुर्वेदी से लेकर ‘गुम है किसी के प्यार में’ की ऐश्वर्या शर्मा तक शामिल हैं। वहीं शिव ठाकरे और अर्चना गौतम ने तो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के लिए सिद्धिविनायक मंदिर और मुंबा देवी मंदिर जाकर आशीर्वाद भी ले लिया है। इन सबके अलावा भी ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के लिए रोजाना कई नाम सामने आ रहे हैं।

Back to top button