x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

72 Hoorain : इन विवादों में घिरी 72 हूरें, जानें क्या है पूरा मामला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अपकमिंग फिल्म 72 हूरें अपने सब्जेक्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। अब फिल्म रिलीज के नजदीक है। इस बीच फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी गई है।

72 Hoorain को लेकर लगातार विवाद हो रहा है. फिल्म की आज JNU में स्क्रीनिंग हुई. इसी बीच मुंबई में एक शख्स ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है. इस शख्स का आरोप लगाया है फिल्म ने उनके मुस्लिम समुदाय की छवि खराब करने की कोशिश की है. आतंकवाद के खूंखार चेहरे को बयां करती फिल्म 72 हूरें पहले दिन से विवादों से घिरी हुई है। फिल्म के टीजर ने आते ही बवाल मचा दिया। इसके बाद रही-सही कसर 72 हूरें के ट्रेलर ने पूरी कर दी।मंगलवार यानी 4 जुलाई को जेएनयू में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसकी कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक वीडियो में अशोक पंडित और पवन मल्होत्रा ऑडिटोरियम के अंदर जय हिंद का नारा लगाते नजर आ रहे हैं.

’72 हूरें के मेकर्स को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने भी परेशान किया। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने की इजाजत दे दी, लेकिन ट्रेलर को थिएटर्स में जारी करने की अनुमति नहीं दी गई। CBFC ने ट्रेलर में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्दों को आपत्तिजनक बताते हुए सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया। 72 हूरें रिलीज के नजदीक पहुंच रही है। इस बीच फिल्म के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है। 4 जलाई को 72 हूरें की स्क्रीनिंग रखी गई। वहीं, दूसरी तरफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई। इस दौरान अशोक पंडित कहते हैं कि उनकी फिल्म सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी. उन्होंने कहा ‘पूरी दुनिया ये फिल्म देखने जाएगी और हमारी इस मेहनत को सफल बनाएगी.

Back to top button