Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

विद्या बालन का बोल्ड पोज़ देख फेन्स शरम के मारे हो रहे पानी-पानी

मुंबई – बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक विद्या बालन ने कई शानदार फिल्मों का तोहफा फैंस को दिया है। इंस्टाग्राम पर उनके लाखो फेन्स फोल्लोविंग है। बालन ने हाल ही में इंटरनेट पर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के लिए एक बोल्ड पोज दिया।

View this post on Instagram

A post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani)

विद्या की ये बोल्ड तस्वीरें देख फेन्स शर्मशार हो गए। इस तस्वीर में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री न तो कोई कपड़े पहने और न ही अपने पूरे शरीर को सिर्फ एक अखबार से ढके हुए नजर आ रही है। डब्बू रत्नानी द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे है और वायरल फोटो को ‘डर्टी पिक्चर’ बता रहे है।

View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

विद्या की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ साल 2011 में रिलीज हुई थी जिसमें विद्या ने अपनी अदाकारी से हर किसी को दीवाना कर दिया था। फिल्म में विद्या के बोल्ड सीन्स और डायलॉग आज भी फैंस की जुबां पर रहते है। फिल्म में उनका किरदार सिल्क स्मिता पर आधारित था, जो मलयालम, तमिल, तेलुगु और कुछ हिंदी फिल्मों के साथ-साथ 1980 के दशक में अपनी कामुक भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली लोकप्रिय अभिनेत्री थीं।

इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया “IAS की तैयारी कर रही है मैम सयाद.. पढ़ाई के प्रेशर में कपड़े मिस होना आम बात है।” जबकि दूसरे ने कहा “इसीलिए ये लोग अभिनेता है, लेकिन रोल मॉडल या हीरो नहीं।”

विद्या बालन को आखिरी बार शेफाली शाह के साथ हिंदी थ्रिलर ड्रामा जलसा में देखा गया था। सुरेश त्रिवेदी निर्देशित, जिसे जबरदस्त समीक्षा मिली, मार्च 2022 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज़ थी।

Back to top button